ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष की कर दी पिटाई, चार गिरफ्तार - etv news

पलामू में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस मारपीट में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी हथियार लेकर दोबारा दूसरे पक्ष के लोगों को मारने जा रहे थे.

land dispute in Palamu
land dispute in Palamu
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 10:35 PM IST

पलामू: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी. एक बार पिटाई करने के बाद भी पहले पक्ष का मन नहीं भरा. पहले पक्ष को लोग फिर वापस लौटे. इस बार उनके हाथ में हथियार भी था.

वे लोग फिर से दूसरे पक्ष पर हमला करने ही जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया है. यह पूरी घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के सरईडीह की है.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में हुई RSS कार्यकर्ता की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर

दरअसल, तरहसी थाना क्षेत्र के सरईडीह में रमेश यादव और जितेंद्र यादव के बीच जमीन का विवाद था. रमेश यादव की तरफ से चार युवक गांव में पहुंचे और जितेंद्र यादव के लोगों की पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद चारों युवक वापस लौट गए. लगा कि मामला शांत हो गया. लेकिन चारों युवक दोबारा हथियार लेकर सरईडीह के लिए निकल गए. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में चरखु यादव, रोशन यादव, सूरज सिंह और निखिल सिंह का नाम शामिल है.

एक का है पुराना आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार आरोपियों में चरखु यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. चरखु यादव को पुलिस नक्सल और अन्य अपराधिक मामले में गिरफ्तार कर पहले भी जेल भेज चुकी है. छापेमारी अभियान में तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पलामू: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी. एक बार पिटाई करने के बाद भी पहले पक्ष का मन नहीं भरा. पहले पक्ष को लोग फिर वापस लौटे. इस बार उनके हाथ में हथियार भी था.

वे लोग फिर से दूसरे पक्ष पर हमला करने ही जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया है. यह पूरी घटना पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के सरईडीह की है.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में हुई RSS कार्यकर्ता की हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर

दरअसल, तरहसी थाना क्षेत्र के सरईडीह में रमेश यादव और जितेंद्र यादव के बीच जमीन का विवाद था. रमेश यादव की तरफ से चार युवक गांव में पहुंचे और जितेंद्र यादव के लोगों की पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद चारों युवक वापस लौट गए. लगा कि मामला शांत हो गया. लेकिन चारों युवक दोबारा हथियार लेकर सरईडीह के लिए निकल गए. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों में चरखु यादव, रोशन यादव, सूरज सिंह और निखिल सिंह का नाम शामिल है.

एक का है पुराना आपराधिक इतिहास: गिरफ्तार आरोपियों में चरखु यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. चरखु यादव को पुलिस नक्सल और अन्य अपराधिक मामले में गिरफ्तार कर पहले भी जेल भेज चुकी है. छापेमारी अभियान में तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे. लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.