पलामू: जिले में कोविड-19 कंट्रोल रूम से 448 लोगों ने अब तक सहायता मांगी है. पलामू जिला प्रशासन ने समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है. जो 24 घंटे काम करता है. कंट्रोल रूम से अब तक लोगों ने बेड की उपलब्धता के लिए 24, ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 64, मेडिटेशन असिस्टेंट के लिए 53, वैक्सीनेशन असिस्टेंट के लिए 13, एंबुलेंस असिस्टेंट के लिए 10 और विभिन्न सामग्रियों के लिए 240 कॉल आए हैं.
ये भी पढ़ें- पलामू में रिश्वतखोर रोजगार सेवक गिरफ्तार
डीडीसी ने कोविड 19 वार्ड का लिया जायजा
सभी कॉलेज के माध्यम से कोविड-19 से जुड़े लोगों की समस्याओं का समाधान का प्रयास किया गया. डीडीसी शेखर जमुआर ने मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों को कई निर्देश दिए. डीडीसी ने इस दौरान ऑक्सीजन स्टॉक का भी जायजा लिया. उन्होंने कोविड-19 के मरीजों का हालचाल लिया और उनका हौसला बढ़ाया.
एसडीएम ने मैरिज हॉल का लिया जायजा
सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार मैरिज हॉल का जायजा लिया. इस दौरान मैरिज हॉल के मालिकों को गाइडलाइन का पालन करने को कहा. इसी के साथ गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.