पलामूः पलामू में बढ़ते कोविड 19 संक्रमण के बीच लापरवाही का मामला सामने आया था. पलामू के हरिहरगंज में इंटरस्टेट बॉर्डर पर कोविड 19 जांच बंद कर दी गई थी. इस संबंध में ईटीवी भारत ने रविवार को ग्राउंड रिपोर्ट दिखाई, जिसके बाद जागे जिला प्रशासन ने सोमवार से जांच शुरू करा दी. इसके साथ ही पलामू डीसी शशिरंजन ने इस मामले में सिविल सर्जन को कार्रवाई करने के आदेश दिए. सोमवार सुबह 09 बजे से बॉर्डर पर कोविड 19 की जांच की जा रही है.
पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वे खुद मौके पर जा रहे हैं और जांच करेंगे. फिलहाल चिकित्सा प्रभारी और संबंधित लैब टेक्नीशियन को शोकॉज किया जा रहा है.
हरिहरगंज सीमा से ही यूपी, बिहार और उत्तर भारत से लोग करते हैं प्रवेशः पलामू के हरिहरगंज सीमा से ही यूपी, बिहार और उत्तर भारत के लोग पलामू की सीमा में प्रवेश करते हैं. जनवरी के पहले सप्ताह से हरिहरगंज सीमा पर कोविड 19 की जांच शुरू हुई थी, लेकिन तीन दिन बाद ही यहां जांच बंद कर दी गई. जबकि बॉर्डर पर सख्ती से जांच किया जाना है ताकि पलामू में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके.
लैब टेक्नीशियन करता था जांचः इंटरस्टेट बॉर्डर पर जांच के आदेश के बाद शुरुआत के तीन दिनों तक लैब टेक्नीशियन ने यहां जांच की थी, उसके बाद उसने जांच बंद कर दी और लोग बिना जांच के ही जिले में प्रवेश करते रहे. शुरुआत के तीन दिनों में 70 लोगों की जांच हुई थी. इधर खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को सुबह 09 बजे के बाद से हरिहरगंज सीमा पर कोविड 19 की जांच शुरू कर दी गई. इस मौके पर बीपीएम और बैम मौजूद रहे.