ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोविड अस्पताल जाने से किया इनकार, अधिकारियों के समझाने पर हुए राजी

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:31 AM IST

पलामू के एक मोहल्ले में पाए गए 45 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोविड अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. हालांकि अधिकारियों के समझाने के बाद सभी ने बात मान ली. वहीं, जिले में मंगलवार और बुधवार को पाए गए मरीजों के आंकड़े देखने के बाद छतरपुर और पिपरा थाना सील कर दिया गया है.

Corona positive patients refused to go to Covid Hospital
लोगों को समझाते अधिकारी

पलामूः जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कोरोना पॉजिटिव एक मोहल्ला के लोगों ने कोविड हॉस्पिटल जाने से इनकार कर दिया. बुधवार की रात करीब 10 बजे से हाई वोल्टेज ड्रामा चला. बाद में पुलिस की मौजूदगी में अधिकारियों ने मरीजों से बातचीत की. उसके बाद सभी हॉस्पिटल जाने को राजी हुए.

बता दें कि जिस मोहल्ले के लोग कोविड हॉस्पिटल जाने से इनकार कर रहे थे, उस मोहल्ले में 45 कोरोना पॉजिटिव मंगलवार की रात मिले थे. सभी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस गई थी मगर लोगों ने जाने से इनकार कर दिया.

छतरपुर और पिपरा थाना सील

बुधवार को पलामू में 33 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जबकि मंगलवार को 128 पॉजिटिव मिले थे. दोनों दिन बड़ी संख्या में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिस कारण छतरपुर और पिपरा थाना को सील किया गया है. जबकि जगुआर के एक डीएसपी के साथ 18 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चैनपुर के पंजाब नेशनल बैंक को भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट

आईटीआई कॉलेज में लगाया जाएगा 50 बेड

मेदिनीनगर के आईटीआई कॉलेज में कोविड मरीजों के इलाज के लिए 50 बेड लगाए जांएगे. डीसी शशि रंजन ने आईटीआई कॉलेज में कोविड हॉस्पिटल को लेकर स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

पलामूः जिला प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कोरोना पॉजिटिव एक मोहल्ला के लोगों ने कोविड हॉस्पिटल जाने से इनकार कर दिया. बुधवार की रात करीब 10 बजे से हाई वोल्टेज ड्रामा चला. बाद में पुलिस की मौजूदगी में अधिकारियों ने मरीजों से बातचीत की. उसके बाद सभी हॉस्पिटल जाने को राजी हुए.

बता दें कि जिस मोहल्ले के लोग कोविड हॉस्पिटल जाने से इनकार कर रहे थे, उस मोहल्ले में 45 कोरोना पॉजिटिव मंगलवार की रात मिले थे. सभी को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस गई थी मगर लोगों ने जाने से इनकार कर दिया.

छतरपुर और पिपरा थाना सील

बुधवार को पलामू में 33 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जबकि मंगलवार को 128 पॉजिटिव मिले थे. दोनों दिन बड़ी संख्या में पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिस कारण छतरपुर और पिपरा थाना को सील किया गया है. जबकि जगुआर के एक डीएसपी के साथ 18 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चैनपुर के पंजाब नेशनल बैंक को भी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील किया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट

आईटीआई कॉलेज में लगाया जाएगा 50 बेड

मेदिनीनगर के आईटीआई कॉलेज में कोविड मरीजों के इलाज के लिए 50 बेड लगाए जांएगे. डीसी शशि रंजन ने आईटीआई कॉलेज में कोविड हॉस्पिटल को लेकर स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.