पलामूः जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने महागठबंधन के तरफ से अपना दावा ठोक दिया है. इससे पहले पलामू लोकसभा सीट पर राजद ने अपना दावा पेश किया था. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पलामू में खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसके तहत कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के दावे के बीच कई दिग्गजों ने टिकट के लिए पार्टी से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है.
कई नेताओं ने जतायी है चुनाव लड़ने की इच्छाः पार्टी सूत्रों के अनुसार पलामू के एक पूर्व सांसद की बेटी, पलामू के राजनीति में सक्रिय एक जनप्रतिनिधि के बेटी ने भी पार्टी से संपर्क किया है. हालांकि पार्टी के अंदर भी कई लोग हैं जिन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. आगामी 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक कांग्रेस पार्टी पलामू में हल्ला बोल पोल खोल कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
पलामू कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहाः इस संबंध में कांग्रेस के पलामू जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक का कहना है कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी मजबूत है. पार्टी चाहती है कि इस बार वे चुनाव लड़े. हालांकि आखिरी निर्णय आलाकमान को लेना है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो भी चुनाव लड़े, इस बार इंडिया गठबंधन पलामू लोकसभा सीट से चुनाव जीतेगी. चुनाव की तैयारी उसी दिन से शुरू हो गई थी जिस दिन चुनाव खत्म हुआ था. संगठन के बलबूते कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी.