ETV Bharat / state

पलामू के एमएमसीएच में मेडिकल छात्राओं से होती है छेड़खानी, छात्राओं ने कमिश्नर से की शिकायत - पलामू एसपी

पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला उजागर हुआ है. पलामू कमिश्नर मनोज जायसवाल से मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने शिकायत की है. साथ ही अन्य कई समस्याओं से भी अवगत कराया है. Commissioner Inspected MMCH Palamu

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/29-September-2023/19642847_img-20230929-wa0017.jpg
Inspection Of Medinirai Medical College Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 11:01 PM IST

पलामूः कमिश्नर मनोज जायसवाल ने शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने पलामू कमिश्नर को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है. छात्र-छात्राओं ने पलामू कमिश्नर मनोज जायसवाल को बताया कि असामाजिक तत्व कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि आसपास के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कर छात्राओं से छेड़खानी करते हैं. इसके अलावा निरीक्षण में कई अन्य बातों का भी खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पूर्व सांसद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

शिक्षकों की कमी की समस्या से कमिश्नर को कराया अवगतः निरीक्षण के क्रम में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर से कई बिंदुओं पर शिकायत की और ध्यान आकृष्ट कराया है. छात्रों ने कमिश्नर को बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. पढ़ाई जिस गति से होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पा रही है. अभी तक मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज से एक भी बैच एमबीबीएस की डिग्री पास कर बाहर नहीं निकला है. छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर को बताया कि कॉलेज पहुंचने तक का रास्ता भी ठीक नहीं है. साथ ही बिजली संकट के कारण कॉलेज के हॉस्टल में पानी सप्लाई नहीं हो पाती है. कॉलेज में डीजी सेट तो लगा है, लेकिन ईंधन नहीं रहता है.

पलामू कमिश्नर ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसाः सारी समस्याओं से अवगत होने के बाद पलामू के कमिश्नर मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि कॉलेज के पास एक पुलिस का आउट पोस्ट है. पूरे मामले में वह आईजी से बातचीत करेंगे. कमिश्नर ने बताया कि कॉलेज के पास पेट्रोलिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबंध में पलामू एसपी को पेट्रोलिंग के लिए लिखा जाएगा. कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में कई समस्याएं निकलकर सामने आई हैं, जिसे दूर किया जाएगा.

पलामूः कमिश्नर मनोज जायसवाल ने शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने पलामू कमिश्नर को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है. छात्र-छात्राओं ने पलामू कमिश्नर मनोज जायसवाल को बताया कि असामाजिक तत्व कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि आसपास के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कर छात्राओं से छेड़खानी करते हैं. इसके अलावा निरीक्षण में कई अन्य बातों का भी खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें-असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पूर्व सांसद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

शिक्षकों की कमी की समस्या से कमिश्नर को कराया अवगतः निरीक्षण के क्रम में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर से कई बिंदुओं पर शिकायत की और ध्यान आकृष्ट कराया है. छात्रों ने कमिश्नर को बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. पढ़ाई जिस गति से होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पा रही है. अभी तक मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज से एक भी बैच एमबीबीएस की डिग्री पास कर बाहर नहीं निकला है. छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर को बताया कि कॉलेज पहुंचने तक का रास्ता भी ठीक नहीं है. साथ ही बिजली संकट के कारण कॉलेज के हॉस्टल में पानी सप्लाई नहीं हो पाती है. कॉलेज में डीजी सेट तो लगा है, लेकिन ईंधन नहीं रहता है.

पलामू कमिश्नर ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसाः सारी समस्याओं से अवगत होने के बाद पलामू के कमिश्नर मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि कॉलेज के पास एक पुलिस का आउट पोस्ट है. पूरे मामले में वह आईजी से बातचीत करेंगे. कमिश्नर ने बताया कि कॉलेज के पास पेट्रोलिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबंध में पलामू एसपी को पेट्रोलिंग के लिए लिखा जाएगा. कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में कई समस्याएं निकलकर सामने आई हैं, जिसे दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.