पलामू: मेदिनीनगर के कोयल नदी पुल पर ट्रक और पिकअप में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक और पिकअप पुल से 30 फीट नीचे नदी में गिर गया है. इस दुर्घटना में पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को गंभीर चोट लगी है. दोनों को इलाज के लिए MMCH में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढे़ं: अपराधियों ने सीएसपी संचालक की बाइक में मारी टक्कर, पिस्टल के दम पर लूटे 4.74 लाख रुपए
जानकारी के अनुसार चैनपुर की तरफ से गिट्टी लदा ट्रक मेदिनीनगर की तरफ जा रहा था, इसी क्रम में शाहपुर पुल पर सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गया. टक्कर के बाद दोनों गाड़ी पुल के नीचे गिर गया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने पिकअप वैन के ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए एमएमसीएच भेजा.