पलामू: राज्य की सरकार ने विकास की इतनी बड़ी लकीर खींची है कि विपक्ष को सात पुश्त लग जाएगा इसे जानने और समझने में. यह बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा के टाउन हॉल के मैदान में कही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार से खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने गढ़वा से ही इस यात्रा की शुरुआत की है. खतियान जोहार यात्रा को मुख्यमंत्री ने करीब 40 मिनट तक संबोधित किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास कार्यों के साथ-साथ कई उपलब्धियों को भी गिनवाया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा है.
खतियान जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'झारखंड की लड़ाई दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लड़ी. झारखंड गठन के बाद 20 वर्षों तक सत्ता में ऐसे लोग रहे जो झारखंड के विरोधी थे. झारखंड के लोगों ने शोषण और दमन के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. आज एक आदिवासी के बेटा राज का मुखिया है जिसे विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, वैसे तत्व नहीं चाहते हैं कि आदिवासी दलित पिछड़े का बेटा सत्ता में रहे.'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'विपक्ष नहीं चाहता कि आदिवासी दलित और पिछड़ा का बेटा सत्ता में बना रहे. सरकार बनने के साथी कई तरह से उन्हें परेशान किया गया. सरकार को अपदस्थ करने के लिए ईडी सीबीआई समेत कई तंत्रों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने आज राज्य के एक-एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाई है. उनके पीछे कई जांच बैठा दी गई है, जबकि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में कई बड़े घोटाले किए हैं. 20 वर्षों के कार्यकाल में विपक्ष ने सिर्फ हाथी उड़ाया है और लोगों को ठगने का प्रयास किया है. राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के लिए पेंशन और खतियान को लागू किया है. राज्य के सभी विभागों में हालांकि जानी है और सरकार इसकी तैयारी कर रही है. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता समेत कई टॉप जेएमएम नेता मौजूद थे.