ETV Bharat / state

पलामू-लातेहार सीमा पर JJMP और TSPC नक्सलियों में टकराव, वर्चस्व की लड़ाई में दोनों पक्षों में फायरिंग - लातेहार में जेजेएमपी और टीएसपीएस के बीच लड़ाई

पलामू लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के बीच मंगलवार को टकराव हो गया. जेजएमपी और टीएसपीसी सदस्यों के बीच जमकर फायरिंग हुई.

clashes-between-jjmp-and-tspc-naxalites-on-palamu-latehar-border-ongoing-firing-between-both-sides
पलामू-लातेहार सीमा पर JJMP और TSPC नक्सलियों में टकराव
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 5:53 PM IST

लातेहारः पलामू लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के बीच मंगलवार को टकराव हो गया. जेजएमपी और टीएसपीसी सदस्यों के बीच जमकर फायरिंग हुई. JJMP के दस्ते का नेतृत्व गणेश लोहरा कर रहा था जबकि TSPC गोविंद कर रहा था. यह गोलीबारी पलामू लातेहार सीमा पर डोंकी गांव के पास हुई. इधर, सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें-रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर हमला, नमस्ते ट्रंप के कारण फैला कोरोना


दरअसल, मनिका थाना क्षेत्र का इलाका, जेजेएमपी और टीएसपीसी उग्रवादियों की शरणस्थली रहा है. मंगलवार को अचानक दोनों प्रतिद्वंद्वी उग्रवादी संगठन के सदस्य आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक फायरिंग हुई. बाद में दोनों संगठनों के उग्रवादी विपरीत दिशा में भाग गए. घटना की सूचना पर मनिका थाना पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती तब तक मुठभेड़ खत्म हो चुकी थी.

लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस की ओर से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के बीच लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ की खबर पुलिस को मिली थी. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में अक्सर उग्रवादी संगठन के सदस्य जमे रहते हैं. ऐसे में हमेशा ग्रामीणों के लिए खतरा बना रहता है. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई लड़ी जा रही है. जेजेएमपी और टीएसपीसी एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी उग्रवादी संगठन मानते हैं और एरिया में दबदबे के लिए एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं.

लातेहारः पलामू लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के बीच मंगलवार को टकराव हो गया. जेजएमपी और टीएसपीसी सदस्यों के बीच जमकर फायरिंग हुई. JJMP के दस्ते का नेतृत्व गणेश लोहरा कर रहा था जबकि TSPC गोविंद कर रहा था. यह गोलीबारी पलामू लातेहार सीमा पर डोंकी गांव के पास हुई. इधर, सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

ये भी पढ़ें-रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी पर हमला, नमस्ते ट्रंप के कारण फैला कोरोना


दरअसल, मनिका थाना क्षेत्र का इलाका, जेजेएमपी और टीएसपीसी उग्रवादियों की शरणस्थली रहा है. मंगलवार को अचानक दोनों प्रतिद्वंद्वी उग्रवादी संगठन के सदस्य आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों के बीच लगभग आधे घंटे तक फायरिंग हुई. बाद में दोनों संगठनों के उग्रवादी विपरीत दिशा में भाग गए. घटना की सूचना पर मनिका थाना पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंचती तब तक मुठभेड़ खत्म हो चुकी थी.

लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस की ओर से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के बीच लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ की खबर पुलिस को मिली थी. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में अक्सर उग्रवादी संगठन के सदस्य जमे रहते हैं. ऐसे में हमेशा ग्रामीणों के लिए खतरा बना रहता है. बताया जा रहा है कि उग्रवादियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई लड़ी जा रही है. जेजेएमपी और टीएसपीसी एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी उग्रवादी संगठन मानते हैं और एरिया में दबदबे के लिए एक दूसरे पर हमला करते रहते हैं.

Last Updated : Feb 8, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.