पलामू: सीबीआई कथित बकोरिया मुठभेड़ से जुड़ी जांच रिपोर्ट को सीआईडी और झारखंड पुलिस गंभीरता से खंगाल रही है. बकोरिया मुठभेड़ को लेकर सीआईडी और पलामू पुलिस की जांच रिपोर्ट को देखने के बाद हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए 2018 में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीबीआई की टीम पलामू में अगले 10 दिनों तक पलामू में कैम्प रही है। पलामू परिसदन में सीबीआई की टीम से कैंप कार्यालय रखा है.
250 लोगों से हो चुकी है पूछताछ
सीबीआई टीम का नेतृत्व एएसपी एबी प्रधान कर रहे हैं, बकोरिया मुठभेड़ से जुड़े 250 से अधिक लोगों से सीबीआई पूछताछ कर चुकी है. जिसमे कोबरा, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हैं. सीबीआई ने मामले में घटनास्थल और उसके आस पास के लोगों से भी पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें- नई सरकार के आते ही ठप हुई नगर निगम की योजनाएं, जनता के साथ निगम हुआ त्रस्त: आशा लकड़ा
जांच में लगेगा लंबा वक्त
सीबीआई सूत्रों के अनुसार बकोरिया मुठभेड़ की जांच में काफी लंबा वक्त लगेगा. सीबीआई सभी के बयानों को कलमबद्ध करने में लगी हुई है, मंगलवार को अधिकारियों के ड्राइवर और बॉडीगार्ड से पूछताछ की गई है. सीबीआई के बड़ी टीम भी जांच के लिए जल्द पलामू आने वाली है. सीबीआई सूत्रों का यह भी कहना है कि बकोरिया घटना को लेकर हाई कोर्ट ने जो सवाल उठाए और टिप्पणी की थी उसकी भी सीबीआई गंभीरता से जांच कर रही है.
सीबीआई खंगाल रही फोरेंसिक रिपोर्ट
सीबीआई सूत्रों का यह भी कहना है कि मामले में अभी कोई चार्जशीट दाखिल नही होना है अभी जांच की लंबी प्रक्रिया चलने वाली है. फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. सीबीआई बकोरिया मुठभेड़ के दौरान जांच के कुछ बिंदुओं को सीबीआई खंगाल रही है और फोरेंसिक जांच से भी मिलान करवा रही है. सीबीआई टीम को घटनास्थल से बरामद हथियारों और मिट्टी में फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के आधार जांच को आगे बढ़ा रही है. फोरेंसिक के रिपोर्ट में बरामद कुछ हथियार से गोली चलने की बात सामने आई है, लेकिन गोली को लेकर संशय है. गोली और हथियार में अंतर होने की बात सामने आ रही है. घटनास्थल से बरामद गोलियों के भी फोरेंसिक रिपोर्ट को सीबीआई खंगाल रही है
क्या है बकोरिया मुठभेड़ ?
09 जून 2015 को पलामू के सतबरवा के भलवही घाटी में सुरक्षाबलों और माओवादियो के बीच कथित मुठभेड़ हई थी. इसमें 12 माओवादी मारे गए थे, मारे गए माओवादियो में कुख्यात माओवादी कमांडर अनुराग उर्फ डॉक्टर था. इस मुठभेड़ में चार नाबालिग,पारा शिक्षक के साथ साथ अनुराग का बेटा और भतीजा भी मारा गया था. पारा शिक्षक के पिता ने मुठभेड़ पर सवाल उठाया था और मामले में हाई कोर्ट में रिट दायर किया था.