पलामूः लालजी यादव आत्महत्या की सीआईडी जांच चल रही है. गुरुवार को सीआईडी ने दारोगा लालजी यादव के कमरे का जायजा लिया है. नावाबाजार के पूर्व दारोग लालजी यादव की आत्महत्या के मामले में सीआईडी की टीम ने गुरुवार को पलामू के कई इलाकों में जांच की. सीआईडी की टीम नावाबाजार थाना के उस कमरे में गयी जहां लालजी यादव ने आत्महत्या की थी. मजिस्ट्रेट की निगरानी में कमरे को खोला गया और एक एक चीज की सीआईडी ने जांच की है. सीआईडी की टीम ने नावा बाजारथाना थाना से स्टेशन डायरी और निलंबन से जुड़े हुए कागजातों के फोटो कॉपी लिया है और अपने पास रखा है.
इसे भी पढ़ें- लालजी यादव मौत मामला: सीआईडी के डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित
शुक्रवार को सीआईडी की टीम मुख्यालय लौटेगी और मामले में एक प्रारंभिक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी. सीआईडी के डीएसपी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में आत्महत्या करने के मामले की जांच करने टीम पहुंची है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सीआईडी की टीम पूरे मामले में अलग से जांच कर रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद आत्महत्या के मामले में यूडी कांड को सीआईडी को सौंपा जा सकता है.
नावाबाजार के पूर्व थानेदार लालजी यादव ने थाना परिसर में ही अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में लालजी यादव के परिजनों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. पूरे मामले में नावाबाजार थाना में यूडी कांड दर्ज किया गया है. इस मामले में पलामू पुलिस अलग से अनुसंधान कर रही है. सीआईडी की टीम पलामू में कैंप कर रही है और एक-एक बिंदु पर छानबीन कर रही है.