पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है. इस विधानसभा चुनाव में एलजेपी भी पहली बार अकेले अपने दम पर अपना भाग्य आजमाने जा रही है. ऐसे में एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में मंगलवार को हुसैनाबाद विधानसभा सीट से एलजेपी प्रत्याशी आनंद प्रताप सिंह के पक्ष में वोट मांगने चिराग पासवान पलामू पहुंचे.
ये भी पढ़ें: गढ़वा में चिराग पासवान ने जनसभा को किया संबोधित, रेखा चौबे को विधायक बनाने की अपील
मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है झारखंड
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वो किसी दल की आलोचना करने नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता एक चापाकल, राशन कार्ड, अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. इसके लिए उन्हें खुद सोचना होगा कि आखिर क्यों आज तक उन्हें मूलभूत सुविधा भी नहीं मिली है जबकि अन्य राज्य विकसित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की जनता एलजेपी प्रत्याशी आनंद प्रताप सिंह को विधानसभा भेजें क्योंकि उनके पास क्षेत्र के विकास का विजन है और यही उनका मिशन भी है.