पलामू: बचपन बचाओ टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 9 बाल मजदूरों को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि सभी बाल मजदूर अलग-अलग होटल और संस्थानों में काम कर रहे थे. छापेमारी का नेतृत्व महिला थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने किया.
बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने डालटनगंज रोड स्थित होटल से एक नाबालिग बच्चे को मुक्त करवाया जो बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, कुछ महीने से वह पलामू में काम कर रहा था और आने के बाद से कभी घर नहीं गया. इसी तरह एक लाइन होटल में दो भाई भी बाल मजदूर का काम कर रहे थे. जबकि एक रेस्टोरेंट में मामा ही अपने भांजे से बाल मजदूरी करवा रहा था.
मामले में डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने विभिन्न होटल, संस्थानों में छापेमारी कर 9 बाल मजदूरों को मुक्त करवाकर बाल संरक्षण आयोग की टीम को सौंपा दिया है. उन्होंने कहा कि टीम का अभियान लगातार जारी रहेगा.