पलामूः लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. बाजार में खरीदारी चल रही तो घरों की साफ-सफाई की जा रही है. छठी मइया और भगवान भास्कर से हर आम और खास की आस्था इससे गहरी जुड़ी है. ऐसे में पलामू सेंट्रल जेल में बंद एक दर्जन बंदी भगवान भास्कर को अर्घ देंगे.
इसे भी पढ़ें- आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू, अंतिम चरण में घाटों की सफाई
पलामू सेंट्रल जेल में बंद एक दर्जन के करीब बंदी छठ कर रहे हैं. छठ को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सेंट्रल जेल में छठ के गीत गूंज रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस साल एक दर्जन के करीब बंदी छठ का व्रत कर रहे है. छठ करने वालों में सात महिला बंदी भी हैं. छठ करने वाले कई व्रती गंभीर मामलों के आरोपी हैं और जेल में बंद हैं. छठ को लेकर सेंट्रल जेल की खास सफाई की गई है. व्रत के लिए अलग से पानी की व्यवस्था की गई है. जेल के अंदर बंद अन्य महिला बंदी का सहयोग कर रहे हैं और छठ के गीत गा रही हैं.
पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल प्रबंधन व्रत करने वाले बंदियों को सभी सुविधा उपलब्ध करवा रही है. व्रत करने वालों ने पहले आवेदन दिया था. गुरुवार तक एक दर्जन आवेदन मिले थे, नहाय खाय तक यह संख्या बढ़ेगी. जेल के अंदर व्रत को लेकर सामग्रियां उपलब्ध करवाई गयी हैं. व्रत करने वालों को नए कपड़े के साथ साथ पूजा की सामग्री उपलब्ध करवाई गयी हैं. पलामू सेंट्रल जेल में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में कैदी छठ करते हैं. छठ करने से पहले बंदियों को आवेदन देना पड़ता है, जिसके बाद उन्हें छठ के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. शाम और सुबह के अर्घ्य के लिए जेल में विशेष तालाब का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही छठ का प्रसाद बनाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गयी है.