ETV Bharat / state

पलामू के डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में सीबीआई की रेड, रिश्वत लेते पोस्टल असिस्टेंट गिरफ्तार

CBI raid in Daltonganj main post office. पलामू के डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में सीबीआई ने छापेमारी की. इस दौरान वहां कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

CBI raid in Daltonganj main post office of Palamu
CBI raid in Daltonganj main post office of Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 5:35 PM IST

पलामूः प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में सीबीआई ने घूस लेते हुए एक कमर्चारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर्मी से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार कर्मी संजय मुख्य डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में तैनात है.

दरसल सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने छापेमारी कर पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है. मुख्य डाकघर के कार्यालय में ही सीबीआई की टीम पोस्टल असिस्टेंट से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही सीबीआई की टीम पूरे मामले का खुलासा करेगी. दरअसल पोस्टल असिस्टेंट के खिलाफ किसी ने घूस लेने का आरोप लगाते हुए सीबीआई के एंटी करप्शन यूनिट से शिकायत की थी. शिकायत के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने सोमवार की शाम डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में छापेमारी की और घूस लेते हुए रंगे हाथ पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है.

समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की टीम मुख्य डाकघर में जमी हुई थी. पलामू में एक लंबे समय के बाद सेंट्रल के विभागों में सीबीआई के छापेमारी हुई है और घूस लेते हुए किसी कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पोस्टल असिस्टेंट पलामू में लंबे समय से तैनात थे और कई कार्यों को देख रहे थे. सीबीआई की छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट जीडीएस नियुक्ति के लिए 25 हजार रुपए घूस मांग रहा था. शिकायतकर्ता 15 हजार रुपए दे रहा था. सीबीआई ने 15 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः

पलामूः प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में सीबीआई ने घूस लेते हुए एक कमर्चारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर्मी से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार कर्मी संजय मुख्य डाकघर में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में तैनात है.

दरसल सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने छापेमारी कर पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है. मुख्य डाकघर के कार्यालय में ही सीबीआई की टीम पोस्टल असिस्टेंट से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही सीबीआई की टीम पूरे मामले का खुलासा करेगी. दरअसल पोस्टल असिस्टेंट के खिलाफ किसी ने घूस लेने का आरोप लगाते हुए सीबीआई के एंटी करप्शन यूनिट से शिकायत की थी. शिकायत के बाद सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने सोमवार की शाम डाल्टनगंज मुख्य डाकघर में छापेमारी की और घूस लेते हुए रंगे हाथ पोस्टल असिस्टेंट को गिरफ्तार किया है.

समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की टीम मुख्य डाकघर में जमी हुई थी. पलामू में एक लंबे समय के बाद सेंट्रल के विभागों में सीबीआई के छापेमारी हुई है और घूस लेते हुए किसी कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पोस्टल असिस्टेंट पलामू में लंबे समय से तैनात थे और कई कार्यों को देख रहे थे. सीबीआई की छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल असिस्टेंट जीडीएस नियुक्ति के लिए 25 हजार रुपए घूस मांग रहा था. शिकायतकर्ता 15 हजार रुपए दे रहा था. सीबीआई ने 15 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः

रिश्वत लेते धराया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का लिपिक, ACB धनबाद ने की कार्रवाई

रिश्वत लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने दबोचा, फसल योजना के पैसे की निकासी के लिए मांगा था घूस

Crime News Jamshedpur: बागबेड़ा एएसआई गिरफ्तार, थाना में रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.