पलामू: जिला आपूर्ति पदाधिकारी, हैदरनगर और हुसैनाबाद के एमओ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तीनों को आईपीसी की धारा 302, 328 समेत अन्य धाराओं में नामजद आरोपी बनाया गया है. 6 दिसंबर को पलामू के हुसैनाबाद में गोदाम प्रबंधक संजय कुमार को गंभीर हालत में उनके आवास से बरामद किया था, बाद में 10 दिसंबर को रांची में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
पत्नी ने लगाया है हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी ने रांची में पुलिस को बयान दिया है कि डीएसओ और एमओ ने पहले भी संजय कुमार को धमकी दी थी, एमओ अविनाश सिंह लगातार धमकी दे रहे थे, जबकि डीएसओ अमित प्रकाश और एमओ हैदरनगर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने पुलिस को बताया है कि संजय कुमार बताते थे कि तीनों से उनकी जान को खतरा है. उन्होंने शक जाहिर करते हुए पुलिस को बताया है कि डीएसओ और दोनों एमओ ने मिलकर उनके पति को खाने-पीने में जहर दिया है, जिससे उनकी मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें: पलामूः अवैध खनन पर होगी सख्त कार्रवाई,टास्क फॉर्स की बैठक में दिए गए सख्त निर्देश
पुलिस अनुसंधान में हो सकते हैं कई खुलासे
हुसैनाबाद इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की अनुसंधान की जा रही है. हुसैनाबाद गोदाम प्रबंधक की मौत मामले में जांच में कई खुलासे हो सकते हैं. बड़े घोटाला का खुलासा हो सकता है.