पलामूः आज सोशल मीडिया से पल भर में हो रहा प्यार, पल भर में रिश्ते टूट रहे हैं. इन मामलों में सबसे ज्यादा नाबालिगों के कदम बहक रहे है. पलामू के आंकड़ों पर गौर करें तो हर सप्ताह पुलिस के पास विभिन्न थानों में 70 से अधिक शिकायत दर्ज हो रहे हैं.
वेलेंटाइन वीक चल रहा है, इस दौरान प्रेमी जोड़े जीने मरने की कसमें खा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से प्यार पनप रहा है और उतनी ही तेजी से टूट भी रहा है. नतीजा है कम उम्र में ही भारी संख्या में लड़कों को मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस के पास पंहुचने वाली शिकायत यह बता रही है कि जिस तेजी से रिश्ते बन रहे है उसी तेजी से टूट रहे है.
जानिए, क्या कहते हैं आंकड़ेः पिछले एक वर्ष के आकंड़ों पर गौर करें से पलामू जैसे पिछड़े इलाके में प्रेम संबंध के बाद शादी से इनकार के मामले में 120 से अधिक एफआईआर दर्ज किए गए हैं. जबकि पुलिस के पास प्रत्येक सप्ताह प्रेमी जोड़ों से संबंधित 70 से अधिक शिकायत पंहुच रही हैं. वहीं पिछले एक वर्ष के दौरान पलामू में 113 से अधिक प्रेमी जोड़े फरार हुए है, जिन्हें पुलिस बाहर के जिलों और राज्यों से सकुशल मुक्त कराकर उनके परिजनों को सौंपा है.
केस स्टडी 01ः पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की रहने वाली एक लड़की को पलामू के एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार हुआ था. दोनों कुछ महीने साथ भी रहे, बाद में युवक की शादी कहीं और तय हो गई. लड़के की दूसरी जगह शादी तय होने के बाद लड़की पलामू पहुंची है और टाउन महिला थाना में एफआईआर दर्ज करवाई. लड़की ने पुलिस को बताया है कि दोनों सोशल मीडिया से नजदीक आए थे, काफी दिनों तक संबंध में रहने के बाद लड़के ने उसका कॉल उठाना बंद कर दिया. जिसके बाद उसे पता चला कि लड़की की शादी 15 फरवरी को तय की गई है.
केस स्टडी 2ः मेदिनीनगर के डालटनगंज के रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया से हजारीबाग के एक लड़की से प्यार हुआ. बाद में लड़की लड़के के साथ भाग कर पलामू चली आई. पलामू में आने के बाद लड़की ने आत्महत्या कर ली थी.
जानिए, क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिकः पलामू मानसिक अस्पताल में तैनात मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सुनील कुमार बताते हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से लड़के-लड़की आकर्षित हो रहे हैं. उनके बीच शारीरिक आकर्षण के कारण प्यार पनप रहा है और वो भटक रहे हैं. डॉ. सुनील कुमार बताते हैं कि मोबाइल से युवाओं को अधिक एक्सपोजर मिल रहा है और वो अपनी सोच को बढ़ा रहे हैं. कई युवा दिखावे के लिए इस तरह के रिश्ते को अपना रहे हैं. वो बताते हैं कि किसी बिंदु पर जाने के बाद दोनों के बीच आपस में टकराहट होती है और रिश्ते टूट जाते हैं. उम्र के इस पड़ाव में होते हैं कि उनमें नासमझी अधिक होती है और रिश्तो को संभाल नहीं पाते हैं.
युवाओं से जागरूक होने की अपील कर रही पुलिसः प्रेम संबंध में आरोप लगने के बाद पुलिस एफआईआर करती है और मामले में कानूनी अनुसंधान भी करती है. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस युवाओं से जागरूक रहने की अपील कर रही है, साथ ही साथ मामले कानूनी कार्रवाई भी की जाती है. एसपी ने बताया कि प्रेम संबंधों में बड़ी संख्या में शिकायत पुलिस तक पहुंच रहे हैं, जिसमें शादी के नाम पर यौन शोषण के एक बड़ा आंकड़ा है. एसपी ने बताया कि युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि बालिग होने के बाद ही संबंधों की मान्यता है. पुलिस लगातार अपील करती है कि युवा संबंधों को लेकर हमेशा सचेत रहें.