पलामूः जिले के बड़े कपड़ा व्यवसायी सागर सिंघानिया की संदिग्ध हालत में छत से गिरकर मौत हो गई है. जबकि इस घटना में मृतक का नजदीकी रिश्तेदार भी जख्मी हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में भुखमरी के कगार पर पहुंचे पेड़ा व्यवसायी, वैकल्पिक उपाय ढूंढने को मजबूर
जानकारी के अनुसार, पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदनीनगर के जिला स्कूल चौक के पास महावीर वस्त्रालय के तीसरे तल्ले पर सागर सिंघानिया मौजूद थे. इसी दौरान उनका नजदीकी रिश्तेदार के साथ विवाद हुआ था. इसी विवाद के दौरान सागर सिंघानिया तीसरे तल्ले से नीचे गिर गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज इन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सभी बिंदुओं पर हो रही जांच
प्रभारी वीरू पासवान ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामला पूरी तरह से संदिग्ध है. इस घटना में मृतक का एक रिश्तेदार भी जख्मी हुए है. उन्हें सिर में चोट लगी है. यह किन परिस्थितियों में मृतक छत से नीचे गिरे हैं. इसकी जांच की जा रही है. सागर सिंघानिया के रिश्तेदार भी बड़े कारोबारी हैं.