पलामू: जिले के छतरपुर अनुमंडल में कौशल नगर स्थित मोहनलाल खुर्जा और पार्वती देवी पार्क में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई. जायसवाल ने ग्रामीणों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्रों की शपथ दिलाते हुए अपनी निजी खर्च से 500 जरूरतमंदों को कंबल बांटा.
ये भी पढ़ें-केंद्र से सुलझा मतभेद, अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन: हेमंत सोरेन
पर्यावरणविद कौशल ने बताया कि यह राज्य का पहला निजी पार्क है, जिसमें हजारों प्रजाति के फूल पौधे हैं. कंबल वितरण से पूर्व उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्व की छह बड़ी समस्या गरीबी, बेरोजगारी, पर्यावरण, प्रदूषण, आतंकवाद और जल संकट हैं. इसका निदान केवल सरकार के भरोसे नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि पंचायत में सरकार की ओर से मुखिया को केवल 90 कंबल मिले थे जिसे पंचायत के सभी 13 वार्ड सदस्यों को देकर उन्हें वितरण का दायित्व सौंप दिया गया था. लेकिन इतने कम कंबल एक पंचायत की आबादी के लिए बहुत कम थे. इधर अचानक सर्दी बढ़ने से पंचायत के 500 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि सुचित कुमार जायसवाल एवं संचालक अफजाल अंसारी ने किया.