पलामूः जिले के हैदरनगर स्थित भाई बिगहा बड़ी मस्जिद कि कमेटी ने कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए अहम फैसला लिया है. मस्जिद इंतेजामिया कमेटी ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि शुक्रवार की नमाज रोक दिया जाएगा.
कमेटी के सदस्य सदर अंसार खान ने बताया कि मस्जिद इंतेजामिया कमेटी कि एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए शुक्रवार की नमाज को रोक दिया गया है.
वहीं नमाजियों को कहा है कि वो पांच वक्त की नमाज भी जमायत के साथ नहीं पढेंगे. सभी नमाजी अपने-अपने घरों में ही नमाज की अदायगी करेंगे. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह घरों से न निकलें.
इसे भी पढ़ें:- पलामू में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन खाद्य पदार्थों की कराएगी होम डिलीवरी, 15 दिनों का वेतन देंगे पलामू के अधिकारी
अंसार खान ने कहा है कि कोरोना जैसे वायरस से निपटने का यही एक बेहतर रास्ता है कि घरों में ही रहकर नमाज अदा करें. उन्होंने इस वैश्विक आपदा से निजात के लिए लोगों से दुआ की भी अपील की है. उन्होंने बताया कि यह निर्णय सचिव शाहजादा खान, इमाम अहमद अली खान समेत सभी सदस्यों ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाव के लिए जनहित में लिया है.