पलामूः जिले में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या कर दी गई. घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के महिंद्रा मोड़ की है, जहां अपराधियों ने पहले पाटन थाना क्षेत्र के बरसईता के कृष्णा दुबे को उसके नाबालिग भांजे के सामने पैर में गोली मार दी. फिर फिल्मी अंदाज(Filmy style murder in Palamu) में दौड़ा कर गला काट दिया. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के वक्त गुरुवार सुबह कृष्णा गुजरात के सूरत से अपने घर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें-पलामू में पति की हत्या कर कातिल पहुंचा वृद्धा के पास, बोला-तेरे पति को मार डाला
पुलिस मौके पर पहुंची
अहले सुबह घात लगाकर की गई हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों की सूचना पर आनन-फानन में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और एसडीपीओ सुरजीत कुमार मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं.
सूरत से लौट रहा था घर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बरसईता का कृष्णा दुबे (krishna dube murder case barsaita) सूरत से घर लौट रहा था. इसके लिए महिंद्रा मोड़ पर उसका नाबालिग भांजा इंतजार कर रहा था. अभी कृष्णा दुबे गाड़ी से उतर कर अपने घर की तरफ चली ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया.
पहले गोली मारी फिर दौड़ा कर गला रेता
हमले के बाद कृष्णा दुबे ने भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी. गोली लगने से वह भाग नहीं पाया और कुछ सौ मीटर दूरी पर ही अपराधियों ने कृष्णा दुबे को घेर लिया और उसकी गला काटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी भांजे ने परिजनों और अन्य ग्रामीणों को दिया.
ये भी पढ़ें-झारखंड सीएम सचिवालय अधिकारी के माता-पिता की गला रेतकर हत्या
गुस्साए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
कृष्णा दुबे की हत्या से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में पाटन मेदिनीनगर रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. इस बीच मौके पर पहुंचे पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एचडीपीओ सुजीत कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा.
परिजनों ने जमीन विवाद की दी है जानकारीः एसपी
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्याकांड (krishna dube murder case barsaita) को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनका गोतिया के साथ जमीन का विवाद(Land dispute) था. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.