पलामू: जिले में बांग्लादेश से लौटे दो प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. दोनों मेदिनीनगर के आईटीआई कॉलेज स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में थे. दोनों को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.
पलामू में दो और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. एक कोरोनो पॉजिटिव हुसैनाबाद और दूसरा हरिहरगंज इलाके के रहने वाला है. पलामू डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि करते हुए कहा कि पलामू वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. दोनों किसी के संपर्क में नहीं आए हैं. दोनों बिहार के गया के रास्ते पलामू पंहुचे थे. दोनों में कोई लक्षण नहीं है. एक की उम्र 28 साल, जबकि दूसरे की उम्र 30 साल है. डीसी ने सभी से सावधान रहने और घर में रहने की अपील की है.
और पढ़ें- चीन और चीनी दोनों नकली, अब भरोसा हरगिज नहीं: अश्विनी महाजन
79 प्रवासी मजदूर बंगलादेश से लौटे हैं पलामू
पलामू में 24 मई के आसपास करीब 79 प्रवासी मजदूर बांग्लादेश से पलामू पंहुचे थे. सभी को आईटीआई कॉलेज में क्वॉरेंटाइन मे रखा गया था. सभी का स्वाब सैंपल लिया गया था. सभी बिहार के रास्ते पलामू में दाखिल हुए थे. पलामू में कोरोना से एक और मरीज ठीक हुआ हैं. कोरोनो से ठीक हुआ मरीज चैनपुर का रहने वाला है. पलामू में अब तक 27 कोरोनो पॉजिटिव ठीक हो गए हैं जबकि 4 अभी भी एक्टिव मामले है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम दीपक कुमार ने कोरोनो से ठीक हुए मरीज को विदा किया.