पलामू: अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा का दरबार पलामू में सजने वाला है. 10 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पलामू में तीन दिनों तक रहेंगे. दरअसल, आयोजन समिति ने कुछ दिनों पहले पलामू जिला प्रशासन से धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर अनुमति मांगी थी. लंबे समय के बाद कार्यक्रम की अनुमति दी गई है.
एसडीएम ने दी कार्यक्रम की जानकारी: बुधवार को सदर एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक की. सदर एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर अनुमति दी गई है. धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम पलामू के मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के खनवा में अमानत नदी के तट पर आयोजित होना है.
एसडीएम, एसडीपीओ और आयोजन समिति की बैठक: कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल पर बुधवार को हनुमत पूजा का भी आयोजन किया गया था. सदर एसडीएम के साथ बैठक में श्री हनुमंत कथा समिति के अध्यक्ष शरद शरण, दीनानाथ राय, अतुल कुमार अखौरी, नितेश सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई.
बनाए जाएंगे टेंट सिटी: दरअसल, आयोजन मेदिनीनगर शहर से करीब सात से आठ किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है. कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान है. जिस जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है वह नदी का किनारा है और करीब तीन किलोमीटर तक लंबा मैदानी इलाका है. धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम को लेकर कई जगह टेंट सिटी भी बनाए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर असमंजस, प्रशासन ने अनुमति को लेकर अब तक नहीं दी जानकारी!
ये भी पढ़ें- दिसंबर में पहली बार झारखंड आएंगे धीरेंद्र शास्त्री, धनबाद में 2 से 4 तारीख तक लगाएंगे दरबार