पलामू: झारखंड में जमीन कैसे बिकती है, यह सवाल उठाते भी हैं और हाई कोर्ट में 108 जमीन के डीड के बारे में बताते भी हैं. दुमका में बना इंटेलिया किसका है? ये बाते झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू के विश्रामपुर में संकल्प यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कही.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के पास जाना चाहिए, उन्हें जाना होगाः बाबूलाल मरांडी
गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा था कि झारखंड में जमीन कैसे बिकती है यह सब को पता है. वह आदिवासी हैं इसलिए उन्हें सताया जा रहा है. इसी बयान पर तंज करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन ने बताया है जमीन कैसे लिया है, ईडी को भी यह बता देना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन जनता से झूठ बोल रहे हैं. बरियातू की जमीन कैसे ली, गरीबों में जमीन बांट देनी चाहिए थी. बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. कहा कि हेमंत सोरेन डर गए हैं. यही वजह है कि वह पूछताछ के लिए ईडी के पास नहीं जा रहे हैं. उन्होंने जब गलती नहीं की है तो डर किस बात का है. बाबूलाल ने कहा कि हेमंत खुद कहते है कि शिबू सोरेन के बेटे हैं डरते नहीं हैं. ईडी के समन के बाद हाई कोर्ट जाते हैं, सुप्रीम कोर्ट की दौड़ लगाते हैं. बचाने की गुहार लगाते हैं. जब गड़बड़ी नहीं की तो डरते क्यों हैं. कहा कि ईडी कार्यालय जाना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी पिछले चार दिनों से पलामू में हैं और विभिन्न इलाकों में संकल्प यात्रा कर रहे हैं. शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी ने पलामू के विश्रामपुर और चैनपुर में संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कई बिंदुओं पर अपनी बात बेबाकी से रखी.
बीजेपी की सरकार बनने पर कार्रवाई: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान पलामू सांसद विष्णुदयाल राम ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं. विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में इलाके की तस्वीर बदल रही थी. कई बड़े विकास के कार्य हुए हैं.