पलामूः जिला में अंधविश्वास के खिलाफ जिला प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में जागरुकता रथ गुरुवार को रवाना किया गया. जागरूकता रथ को पलामू डीसी शशि रंजन ने रवाना किया. मौके पर डीसी ने कहा कि डायन बिसाही जैसा अंधविश्वास समाज के लिए अभिशाप है. इस प्रथा से पलामू प्रभावित है. जागरूकता अभियान से ही इस अभियान को समाप्त किया जा सकता है. इस दैरान डीसीसी शेखर जमुआर, समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- पलामूः गुटखा पान मसाला के खिलाफ छापेमारी, भारी मात्रा में गुटखा बरामद
डीसी ने सूचना भवन का लिया जायजा
डीसी शशि रंजन ने गुरुवार की देर शाम सूचना भवन का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने प्रेस लॉज, प्रदर्शनी गैलरी, कॉन्फ्रेंस हाल का जायजा लिया. डीसी ने वाचनालय में पलामू से संबंधित किताबें रखने को कहा ताकि बाहर से आए लोगों को पलामू के बारे में जानकारी मिल सके. इस दौरान डीसी ने जनता दरबार को लेकर गठित शिकायत कोषांग का भी जायजा लिया. इस दौरान एनडीसी शैलेश कुमार, सूचना एव जनसंपर्क अधिकारी आनंद मौजूद रहे.