पलामू: पोस्ता की फसल के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ पलामू पुलिस जागरूकता अभियान भी चला रही है. पलामू चतरा सीमावर्ती क्षेत्र पोस्ता और अफीम के लिए चर्चित है. पलामू पुलिस ने पोस्ता के खेती के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूक करने का काम शुरू किया है. शुक्रवार को पलामू एसपी संजीव कुमार पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाका मिटार पंहुचे और ग्रमीणों से मुलाकात किया. इस दौरान एसपी ने ग्रामीणों को पौधा दिया और इलाके में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
एसपी ने इस दौरान ग्रामीणों से पोस्ता की खेती नही करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण गलत कार्यों से दूर रहे. 2016-17 में मिटार के इलाके में बड़े पैमाने पर पोस्ता की फसल हुई थी. उसके बाद से पुलिस लगातार मिटार जा रही है. ग्रामीणों ने एसपी के समक्ष ग्रामीणों ने कई समस्या को रखा. ग्रामीणों ने प्रमुख रुप से बिजली की समस्या को उठाया. एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि वे समस्या को बैठक में चर्चा कर उसका समाधान करेंगे. इस दौरान प्रभारी अभियान एसपी के विजय शंकर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.