ETV Bharat / state

पलामू: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन कराने सड़क पर उतरे अधिकारी, कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील - पलामू में बढ़ रहे कोरोना मरीज

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन पलामू में अनुमंडल पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता और सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी ने बाजारों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन पालन करने और अनावश्यक घर से न निकलने की अपील की.

निरीक्षण
निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 9:24 AM IST

पलामू: झारखंड में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुवार से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन अनुमंडल मुख्यालय का जायजा लेने छत्तरपुर एसडीओ और सीओ व पुलिस सड़क पर उतरे. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए एसडीओ ने कहा कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

यह भी पढ़ेंः चाईबासाः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़क पर उतरे डीसी-एसपी

झारखंड सरकार ने कोरोना से संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन सह स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है. लॉकडाउन के पहले दिन गुरुवार को छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता और सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी व पुलिस बल के जवानों ने मुख्यालयों की सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया.

इस दौरान एसडीओ एनके गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम से ही बाहर निकलें, अपने घरों में सुरक्षित रहें. एसडीओ और सीओ ने देर शाम तक छत्तरपुर शहर और हरिहरगंज, नौडीहा बाजार एवं पिपरा शहर के बाजार, बस स्टैंड, जपला रोड,सरेईडीह मोड़, समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी

इस दौरान शहर में बेवजह यात्रा कर रहे दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. एसडीओ ने कहा कि बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलें. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है, इसका पालन जरूर करें.

बेवजह घूमने पर कार्रवाई

उन्होंने कहा कि बिना किसी उचित कारण के घूमते पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर देर शाम तक सभी लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि बेवजह सड़क पर या बाजार में नहीं आए.

पलामू: झारखंड में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुवार से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन अनुमंडल मुख्यालय का जायजा लेने छत्तरपुर एसडीओ और सीओ व पुलिस सड़क पर उतरे. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए एसडीओ ने कहा कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

यह भी पढ़ेंः चाईबासाः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़क पर उतरे डीसी-एसपी

झारखंड सरकार ने कोरोना से संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन सह स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है. लॉकडाउन के पहले दिन गुरुवार को छत्तरपुर अनुमंडल पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार गुप्ता और सीओ मुदस्सर नजर मंसूरी व पुलिस बल के जवानों ने मुख्यालयों की सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया.

इस दौरान एसडीओ एनके गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम से ही बाहर निकलें, अपने घरों में सुरक्षित रहें. एसडीओ और सीओ ने देर शाम तक छत्तरपुर शहर और हरिहरगंज, नौडीहा बाजार एवं पिपरा शहर के बाजार, बस स्टैंड, जपला रोड,सरेईडीह मोड़, समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी

इस दौरान शहर में बेवजह यात्रा कर रहे दोपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. एसडीओ ने कहा कि बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलें. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है, इसका पालन जरूर करें.

बेवजह घूमने पर कार्रवाई

उन्होंने कहा कि बिना किसी उचित कारण के घूमते पाए जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर देर शाम तक सभी लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि बेवजह सड़क पर या बाजार में नहीं आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.