पलामूः जिले के छत्तरपुर में बेखौफ बदमाशों ने आस-पास के लोगों को चकमा देकर इलाहाबाद बैंक को अपना निशाना बनाया है. बदमाशों ने शहर से तकरीबन 500 मीटर दूर स्थित पंचायत सचिवालय मसीहानी के इलाहाबाद बैंक की शाखा के पीछे दीवार से चढ़ कर नकाब पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
और पढ़ें- अभिषेक को पिकनिक मनाने हुंडरु फॉल जाना पड़ा महंगा, गहरे में जाने से हुई मौत
बैंक मैनेजर रोहित टूटी ने बताया कि शनिवार की शाम बैंक को बंद कर दिया गया था. सोमवार को जब बैंक पहुंचा तो दरवाजा टूटा हुआ पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. बता दें कि 6 महीने पहले उसी बैंक में बदमाशों ने 2 लाख 60 हजार रुपए की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
वारदात के बाद एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह बैंक मैनेजर ने सूचना दी कि बैंक में चोरी करने का प्रयास अज्ञात बदमाशों ने किया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि 5 नकाबपोश चोर बैंक में घुसे और लॉकर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर विफल रहे. एएसआई ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.