पलामूः सीएम हेमंत सोरेन के गिरिडीह से आपकी योजना आपकी सरकार योजना के दूसरे चरण की शुरुआत किए जाने के साथ झारखंड बिहार सीमा पर पलामू के पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत में भी बुधवार को योजना के तहत शिविर लगाया (apaki yojana apaki sarkar apake dwar campaign) गया. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान में भाग लेने के लिए पलामू डीसी ए दोड्डे भी सरैया पहुंचे. इस पूरे कार्यक्रम में (camp in palamu panchayat ) डीसी करीब तीन घंटे तक मौजूद रहे और स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते दिखे.
ये भी पढ़ें-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से दूर रहा विपक्ष, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था न्योता
शिविर में डीसी ए दोड्डे ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े ग्रामीणों तक पहुंचे. कई बार सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाती है, इसलिए प्रशासनिक टीम अब ग्रामीणों तक पहुंच रही है. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से वादा किया कि गांव को जोड़ने वाली रोड को जल्द से जल्द बनवा दिया जाएगा.
500 से अधिक आवेदनों का निष्पादनः आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरैया के ग्रामीणों ने कई समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने डीसी से रोड, पानी बिजली स्वास्थ्य को लेकर समस्याओं की जानकारी दी. इस कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टाल लगाए गए थे. इन स्टालों में ग्रामीणों ने 500 से अधिक आवेदन दिया, ग्रामीणों ने पेंशन आवास और जमीन संबंधित समस्याओं के लिए आवेदन दिया था,जिनका मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया.
इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को कई परिसंपत्तियां भी बांटी गईं. बता दें कि बुधवार को पलामू के अलग-अलग पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए गए. इसी के तहत अति नक्सल प्रभावित सरैया पंचायत में भी शिविर लगाया गया था, जिसमें शामिल होने डीसी पहुंचे थे.