ETV Bharat / state

पलामू पुलिस ने 5 केन बम समेत विस्फोटक किया बरामद, सर्च अभियान जारी - Explosives recovered in Palamu

पलामू के सिरनिया डैम के पास से सीआरपीएफ 134 बटालियन ने माओवादियों के छुपाए गए विस्फोटक को बरामद कर नष्ट कर दिया. दरअसल, बटालियन को सूचना मिली थी जिसके बाद सर्च अभियान कर नक्सल सामग्री जब्त किया गया.

Anti-bomb squad destroyed five land mines in dumka
नक्सली सामान बरामद
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 11:13 PM IST

पलामूः सीमा पर मौजूद पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरनिया डैम के पास से बरामद पांच लैंड माइंस को झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया. दरअसल, सीआरपीएफ 134 बटालियन ने गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान 5 लैंड माइंस, चार रायफल, जिलेटिन समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त किया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-17 फरवरी को BJP और JVM का मिलन समारोह, शाह और नड्डा भी रहेंगे मौजूद

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 134 बटालियन को सूचना मिली थी कि माओवादियों ने सिरनिया डैम के इलाके में कुछ विस्फोटक को छुपा कर रखा है. इसी सूचना के आलोक में सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसमें बटालियन को सफलता मिली.

सीआरपीएफ की टीम इलाके को घेर कर सर्च अभियान चला रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की सक्रियता के कारण माओवादी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए. अधिकारियों के अनुसार माओवादियों में संजय गोदराम, सीताराम रजवार और रमन के दस्ते ने विस्फोटक और हथियार को छुपाया था.

पलामूः सीमा पर मौजूद पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरनिया डैम के पास से बरामद पांच लैंड माइंस को झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया. दरअसल, सीआरपीएफ 134 बटालियन ने गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान 5 लैंड माइंस, चार रायफल, जिलेटिन समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त किया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-17 फरवरी को BJP और JVM का मिलन समारोह, शाह और नड्डा भी रहेंगे मौजूद

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 134 बटालियन को सूचना मिली थी कि माओवादियों ने सिरनिया डैम के इलाके में कुछ विस्फोटक को छुपा कर रखा है. इसी सूचना के आलोक में सर्च अभियान शुरू किया गया, जिसमें बटालियन को सफलता मिली.

सीआरपीएफ की टीम इलाके को घेर कर सर्च अभियान चला रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की सक्रियता के कारण माओवादी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए. अधिकारियों के अनुसार माओवादियों में संजय गोदराम, सीताराम रजवार और रमन के दस्ते ने विस्फोटक और हथियार को छुपाया था.

Last Updated : Feb 13, 2020, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.