पलामू: तीनों कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में लेस्लीगंज, पांकी और मनातू के इलाके के लोग थे. पलामू में रविवार को 232 लोगों के स्वाब सैंपल की रिपोर्ट आई जो निगेटिव थी. इसमें से अधिकतर लोग तीनों कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट में थे.
पलामू जिले में अब तक 1,331 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया है. इसमें से 1066 लोगों की रिपोर्ट अब तक आ चुकी है. इसमें से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले. तीनों कोरोना पॉजिटिव का इलाज तुम्बागाड़ा कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है. तीनों की दूसरी जांच रिपोर्ट अगले एक दो दिनों में आ जाएगी.