पलामू: पलामू में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के छह मुहान पर मास्क चेकिंग अभियान के दौरान सदर बीडीओ ने एक युवक को मास्क नहीं पहनने पर उठक बैठक कराई. प्रशासन का लोगों से अपील है कि मास्क पहनकर ही बाहर निकलें. नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शुक्रवार को विशेष केंद्रीय सहायता को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में कहा गया कि नौडीहा बाजार के डगरा पिकेट में विशेष केंद्रीय सहायता से सोलर लाइट लगाया जाएगा जबकि कई विकास के कार्य होंगे. मनातू के आदिम जनजाति के मोम और अन्य उत्पादों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया.