पलामू: जिले के नक्सल प्रभावित इलाका नावाजयपुर थाना से मारपीट का गिरफ्तार आरोपी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही थी, इसी क्रम में उसने शौच का बहाना बनाया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी चौकीदार की निगरानी में था. इस मामले में पुलिस ने चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा है, जबकि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढे़ं:- ज्वेलरी दुकान में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, बिहार-झारखंड में कई घटनाओं को दिया था अंजाम
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है और अनुसंधान जारी है. नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रुदीडीह की महिला रजिया सुल्तान ने अपने ससुर और देवर मुर्तजा अंसारी पर मारपीट का आरोप लगाया था. मारपीट के आरोप में पुलिस ने मुर्तजा अंसारी और उसके पिता को गिरफ्तार किया था. मामले में जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी क्रम में मुर्तजा अंसारी शौच का बहाना बनाकर फरार थाना से हो गया. वहीं उसके पिता जॉन इब्राहिम को जेल भेज दिया गया है. जॉन इब्राहिम 1999 में अपने बड़े भाई की हत्या के आरोप में जेल गया था.