पलामूः पलामू जिले में 65,839 किसानों का 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया जाएगा. राज्य सरकार ने 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की थी. 31 मार्च 2020 तक किसान इस योजना का फायदा उठा सकते है.
यह भी पढ़ेंः नक्सलियों की IED खाकी के लिए बनी चुनौती, कैसे निपटेगी पुलिस!
अब तक ऑनलाइन 22,888 किसानों की ऋण माफी के लिए सूची उपलब्ध करवाई गई है. 9,982 किसानों ने माफी के लिए ऑफलाइन आवेदन दिया है.
डीसी शशि रंजन ने बुधवार को कृषि ऋण माफी योजना की कार्यशाला का उदघाटन किया. कार्यशाला में कहा गया कि किसानों की ऑफलाइन सूची को जिला आपूर्ति पदाधिकारी का स्तर से सत्यापित किया जाएगा.
उसके बाद ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आवेदनों के सत्यापन के लिए जिला पूर्ति कार्यालय में 10 अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी. कार्यशाला को जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह ने भी संबोधित किया.