पलामू: जिले में बुधवार को छह कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पलामू में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. नए मरीज में चार हुसैनाबाद, एक हैदरनगर, जबकि एक पांडु का रहने वाला है. सभी अपने-अपने इलाके में क्वॉरेंटाइन में थे. सभी को स्वाथ्य विभाग डेडिकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया जाएगा.
सभी 24 मई से ही क्वॉरेंटाइन में थे
बता दें कि छह कोरोना पॉजिटिव में एक महिला भी है, जो सूरत से आई है. जबकि एक महाराष्ट्र के सोलापुर, दो ठाणे, एक चेन्नई, एक अहमदाबाद से पलामू पहुंचे थे. सभी 24 मई से ही क्वॉरेंटाइन में थे, जबकि सभी का स्वैब सैंपल 31 मई को लिया गया था.
ये भी पढ़ें- कैप्टन कूल का नया क्रश, ट्रैक्टर चलाते दिखे धोनी, फैंस को पसंद आ रहा यह अंदाज
एक्टिव मामलों की संख्या 9
पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि पलामूवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. कोई भी पॉजिटिव पलामूवासियों के संपर्क में नहीं आया है. पलामू में अब तक 25 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 16 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 9 है.