पलामूः जिले के हुसैनाबाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 पिस्टल, 2 कारतूस, 3 मोबाइल बरामद किये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मनीष यादव, पंकज यादव, शाहिद खान, फैसल अली सभी थाना हुसैनाबाद के है.
ये भी पढ़ें- पलामू में कुछ दुकानदार गाइडलाइन का कर रहे थे उल्लंघन, निरीक्षण करने पहुंचे मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया कि अहले सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश को जानकारी मिली थी की कुछ अपराधी एक सफेद कार से हैदरनगर से जपला की ओर किसी वारदात को अंजाम देने की योजना से जा रहे हैं. सूचना पर तत्काल एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने टीम गठित कर हैदरनगर-जपला मुख्य पथ के पटेल चैक के पास वाहन चेकिंग का निर्देष दिया. इस दौरान उक्त कार पुलिस के रोकने के बावजूद आगे बढ़कर रुकी. कार पर सवार अपराधी उतर कर भागते, तभी पुलिस के जवानों ने उक्त कार में बैठे सभी लोगों को पकड़ लिया.
कई सामान बरामद
तलाशी के दौरान मनीष यादव के कमर से पिस्तौल और 2 कारतूस बरामद किया गया. जबकि अन्य के पास से सिर्फ मोबाइल फोन बरामद किया है. कार के कागज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार चारों अपराधियों को कोविड जांच के बाद न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया है.