पलामूः जिले में नव वर्ष के पहले दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुलिस जवान भी शामिल है. सभी मौतें नेशनल हाइवे 98 पर हुई है.
डालटनगंज औरंगाबाद रोड पर छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी से पहले एक पुलिस रक्षक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं.
पहली घटना एनएच 98 मुख्य रामगढ़ कउवल के पास और दूसरी घटना छत्तरपुर शहर मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर मेदिनीनगर औरंगाबाद एनएच 98 मार्ग पर हुई.
जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन नाबालिकों की मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में अनिल विश्वकर्मा (15), पिंटू प्रजापति (15) और लल्लू प्रजापति (14) सभी थाना क्षेत्र के कउवल गांव निवासी बताए जा रहे हैं.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 मुख्य मार्ग जाम कर दिया. मौके पर छत्तरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.
एक अन्य दुर्घटना में औरंगाबाद सांसद सुनील सिंह का एस्कॉर्ट कर रहा छत्तरपुर पुलिस रक्षक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी दुर्घटना में एनएच 98 मुख्य पथ पर तीन लोगों की मौत हो गई.
ट्रक ने एक बाइक को मारी टक्कर
छत्तरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि तीनों के शव क्षत विक्षिप्त हो गए. मृतक लालू प्रजापति, पिंटू प्रजापति और बिनु विश्वकर्मा छतरपुर थाना क्षेत्र के कउअल के रहने वाले है.
तीसरी दुर्घटना नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा में एक बाइक पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में बॉबी कुमार और एक अन्य युवक की मौत हो गई. मृतक बिहार के डेहरी का रहने वाला है. पलामू में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 155 लोगों की मौत हुई थी.