बगोदर (गिरिडीह): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि झारखंड में हुए पेपर लीक मामले का सीबीआई से जांच कराऊंगा. इसमें जो भी शामिल होंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने झारखंड सरकार को पेपर लीक कराने वाली सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर रही है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा है झारखंड में घुसपैठिए घुसकर आदिवासी युवतियों से शादी रचा रहे हैं. झारखंड में एनडीए की सरकार बनती है तब ऐसे घुसपैठिए बख्शे नहीं जाएंगे. बांग्लादेशियों को यहां से खदेड़ा जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो के पक्ष में वोट कर उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की है. साथ ही कहा है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनती है तब महिलाओं को 21 सौ रुपये प्रति महीने सम्मान राशि दिए जाएंगे. गैस सिलेंडर 5 सौ रुपये में दिए जाएंगे. भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो ने कहा कि जनता ने समर्थन दिया तब बगोदर में सुशासन लाऊंगा. जिस तरह से मेरे कार्यकाल में 5 वर्षों तक सुशासन रही वैसा हीं फिर से सुशासन रहेगी.
गिरिडीह के बगोदर विधानसभा सीट से खड़े भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान की अपील भी की. इस सभा में भाजपा प्रत्याशी के अलावा भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं उनकी सभा को सुनने के लिए भारी संख्या में आम लोग भी उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें- ममता की सरकार में मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं कहीं झारखंड का भी वही हाल न हो जाए- अग्निमित्रा पॉल
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: घुसपैठिए आदिवासी को नहीं छोड़ रहे तो मंडल और यादव को छोड़ेंगे क्या- हिमंता
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: एनडीए सरकार आ रही है और हेमंत सरकार जा रही है, बाबूलाल मरांडी का दावा