कोलकाता: गायक और संगीतकार संजय चक्रवर्ती को मुंबई में नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह पंडित अजय चक्रवर्ती के भाई हैं. कोलकाता पुलिस ने उन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया और उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया. इसके बाद संजय को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद जज ने उन्हें 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
कोलकाता पुलिस ने संगीतकार संजय चक्रवर्ती के खिलाफ पॉक्सो (बाल यौन शोषण रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है. कोलकाता पुलिस के साउथ डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "हमने मुंबई पुलिस की मदद से उन्हें गिरफ्तार किया."
बताया गया है कि कुछ दिन पहले पीड़ित नाबालिग छात्रा के परिजनों ने उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. कोलकाता पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह जीरो एफआईआर है. बाद में उस एफआईआर को बैरकपुर सिटी पुलिस ने कोलकाता पुलिस को भेज दिया था. जीरो एफआईआर के आधार पर चारु मार्केट थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. बाद में पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया.
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़ित किसी भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकता है, चाहे अपराध किसी भी क्षेत्राधिकार में हुआ हो. इस प्रक्रिया को पुलिस की भाषा में जीरो एफआईआर कहा जाता है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
जानकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस के जांच अधिकारी संगीतकार संजय चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहे हैं. इसके अलावा अधिकारी पीड़ित के परिवार से भी बातचीत करेंगे और घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जाएंगे. जिस जगह पर अपराध हुआ वहां का सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा किया जा चुका है. उसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Khyati Hospital Kand: एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, जानें अब तक क्या-क्या हुआ