ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गुलाम अहमद मीर ने जरमुंडी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, बढ़ाया हौसला

देवघर में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने जरमुंडी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

Congress Jharkhand incharge Ghulam Ahmed Mir meeting with workers regarding Jharkhand assembly elections 2024
देवघर में बैठक करते गुलाम अहमद मीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर देवघर सहित संथाल परगना में सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. यहां आए कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत की रणनीति के तहत कैसे काम करें, इस पर भी गुलाम अहमद मीर ने चर्चा की. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रोग्राम, तकनीक और बेस्ट कैंडिडेट है. इसके अलावा जरमुंडी विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मजबूत एवं एक्टिव हैं. ऐसे में झारखंड में कांग्रेस को अपना परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता.

गुलाम अहमद मीर का बयान (ETV Bharat)

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस बार सिर्फ जरमुंडी ही नहीं बल्कि पाकुड़, पोड़ैयाहाट, महगामा और जामताड़ा सीट पर कांग्रेस भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता अपने बूथ पर सबसे ज्यादा वोटिंग करवाएंगे और अपने कैंडिडेट को जीत दिलवाएंगे. वैसे कार्यकर्ता को झारखंड में सरकार बनने के बाद कश्मीर भ्रमण करवाया जाएगा.

बता दें कि जरमुंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी बादल पत्रलेख मैदान में है. वहीं भाजपा की तरफ से देवेंद्र कुंवर मैदान में पसीना बहा रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. इसलिए जरमुंडी विधानसभा को जीतने के लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. अब देखने वाली बात होगी कि जरमुंडी विधानसभा में बादल का सिक्का चलता है या फिर देवेंद्र कुमार अपना परचम लहराते हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार को बताना चाहिए घुसपैठिया कौन, झारखंड से नहीं लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा, बीजेपी सेना कर रही अपमान- कांग्रेस

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अब 38 की बारी! झामुमो और कांग्रेस का दावा- दूसरे चरण के लिए सभाओं में आएगी तेजी

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: प्रदीप यादव ने सिक्सर लगाने का किया दावा, बोले- नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर किया काम

देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर देवघर सहित संथाल परगना में सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के सारवां प्रखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. यहां आए कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत की रणनीति के तहत कैसे काम करें, इस पर भी गुलाम अहमद मीर ने चर्चा की. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने कहा कि कांग्रेस के पास प्रोग्राम, तकनीक और बेस्ट कैंडिडेट है. इसके अलावा जरमुंडी विधानसभा में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मजबूत एवं एक्टिव हैं. ऐसे में झारखंड में कांग्रेस को अपना परचम लहराने से कोई नहीं रोक सकता.

गुलाम अहमद मीर का बयान (ETV Bharat)

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस बार सिर्फ जरमुंडी ही नहीं बल्कि पाकुड़, पोड़ैयाहाट, महगामा और जामताड़ा सीट पर कांग्रेस भारी मतों से जीत प्राप्त करेगी. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता अपने बूथ पर सबसे ज्यादा वोटिंग करवाएंगे और अपने कैंडिडेट को जीत दिलवाएंगे. वैसे कार्यकर्ता को झारखंड में सरकार बनने के बाद कश्मीर भ्रमण करवाया जाएगा.

बता दें कि जरमुंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी बादल पत्रलेख मैदान में है. वहीं भाजपा की तरफ से देवेंद्र कुंवर मैदान में पसीना बहा रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. इसलिए जरमुंडी विधानसभा को जीतने के लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. अब देखने वाली बात होगी कि जरमुंडी विधानसभा में बादल का सिक्का चलता है या फिर देवेंद्र कुमार अपना परचम लहराते हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार को बताना चाहिए घुसपैठिया कौन, झारखंड से नहीं लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा, बीजेपी सेना कर रही अपमान- कांग्रेस

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अब 38 की बारी! झामुमो और कांग्रेस का दावा- दूसरे चरण के लिए सभाओं में आएगी तेजी

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: प्रदीप यादव ने सिक्सर लगाने का किया दावा, बोले- नेता नहीं बल्कि बेटा बनकर किया काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.