पलामू: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के माधुरी जंगल में गोली चलने से आपराधिक चरित्र के तीन युवक जख्मी हो गए. दो युवकों का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि आंशिक रूप से जख्मी तीसरे युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार ने बताया कि माधुरी जंगल में दीपक डोम, राजू डोम और छोटू नाम का युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. इसी क्रम में तीनों आपस में लड़ने लगे और उसके बाद गोली चली. पुलिस ने दीपक और राजू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है जबकि तीसरे को महुई जंगल से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.
ये भी पढ़ें-सिल्वानुस डुंगडुंग से मिलने पहुंचे खेल मंत्री अमर बाउरी, कहा- जरूरत पड़ी तो भेजा जाएगा इलाज के लिए बाहर
गोली लगने से जख्मी दीपक और राजू कई बड़े चोरी की घटना के आरोपी हैं. दीपक असम के पूर्व राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह के घर में भी चोरी करने का आरोपी है. दीपक पर कई पत्रकार, व्यवसायी के घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप है. दीपक और राजू को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी.
इस बारे में जख्मी राजू ने बताया कि वो शराब के नशे में थे, इसी क्रम में बीयर पीने को लेकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान ही गोली चली. गोली चलने के बाद वो बाइक से भागने लगे, लेकिन जख्मी होने के कारण बाइक से गिर गया.