पलामूः केचकी संगम तट पर मंगलवार सुबह मेदिनीनगर के तीन लड़के नदी की तेज धार में बह गए. यह हादसा नहाने के दौरान हुआ है. ग्रामीण नदी में बहे लड़कों की तलाश कर जुटे हैं. इस दौरान एक युवक का शव बरामद किया गया है.
नहाने गए थे युवक
बता दें कि लातेहार और पलामू की सीमा पर स्थित है केचकी संगम तट. यहां कोयल और औरंगा नदी का संगम है. मंगलवार की सुबह मेदिनीनगर के सात युवक संगम में नहाने गए थे. संगम के पास चार तैर कर निकल गए, जबकि तीन बह गए.
दो लड़कों की तलाश जारी
बाद में एक लड़के का शव चैनपुर थाना क्षेत्र के कोईरियाडीह के पास कोयल नदी से बरामद किया गया है. दो लड़कों की खोज जारी है. ग्रामीण और परिजन खुद से कोयल नदी में दोनों को ढूंढ़ रहे हैं. घटनास्थल पर बरवाडीह के एसडीपीओ अमरनाथ कैंप कर रहे हैं. मेदिनीनगर के रेडमा चौक के पास के नीरज कुमार गुप्ता, अभिनव , अंकित, अभिषेक, आदित्य, मृत्युंजय, सोनू गुप्ता संगम में बहे है.
इसे भी पढ़ें-पलामूः जीजा ने साली को मौत के घाट उतारा, दो दिनों बाद कब्र से निकाला गया शव
परिजनों को दी जानकारी
साथ ही गए आदित्य ने ईटीवी भारत को बताया कि नीरज का पैर फिसल गया और वह नदी की धार में चला गया. इसी क्रम में उसे बचाने के सभी दोस्त नदी में कूदे, लेकिन नीरज, अभिनव और सोनू तेज धार में बह गए, जबकि वह और मृत्युंजय, अंकित और अभिषेक किसी तरह तैर कर बाहर निकले. आदित्य ने बताया कि वह किसी तरह बाहर निकला उसके बाद शोर मचाया, बाद में उसने कॉल कर के परिजनों को जानकारी दी. पलामू पुलिस ने नीरज का शव बरामद किया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है. सभी से आठ से इंटर तक के पढ़ने वाले छात्र है.