पलामू: जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इधर, पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया.
जांच में जुटी पुलिस
पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बिस्फुटा पुल के पास बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसा में नंदलाल रमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके मामा शिव शंकर राम और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
वहीं, पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बेलवाटिकर में स्टेशन चौक के पास एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम प्रेम प्रकाश गुप्ता है और वह होटल कारोबारी का भाई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री के लिए दुआ, JMM कार्यकर्ताओं ने शुरु की अखंड पूजा-अर्चना
रक्तदान शिविर का किया आयोजन
इधर, पलामू के चैनपुर थाना में पुलिस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उदघाटन पलामू एसपी संजीव कुमार ने किया. इस दौरान चैनपुर थाना प्रभारी सुमित कुमार समेत कई पुलिस अधिकारियों ने भी रक्तदान किया.