पलामू: पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया में पिछले सात दिनों के अंदर एक परिवार में दो सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में एक बुजुर्ग और एक महिला शामिल है, मृतक परिवार का मुखिया प्रमोद भुइयां 07 मार्च को गोवा से मजदूरी करने के बाद लौटा था. 14 मार्च को उसके 60 वर्षीय पिता की मौत हो गई थी. जबकि उसकी बहन की मौत तीन दिन पहले हुई है.
दिखे थे कोरोना से मिलते लक्षण
बता दें कि पिछले दो दिनों ने प्रमोद के पत्नी को सर्दी, खांसी और कोरोना के संदिग्घ लक्षण थे. परिवार के सदस्य महिला को लेकर हैदरनगर देवी धाम मंदिर गए थे, उसके बाद से वे लोग फरार है. प्रमोद भुइयां के परिवार को पलामू और गढ़वा के प्रशासन खोज रही है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने फोन पर बताया कि कोरोना से मौत हुई है या नहीं यह कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बारे में चाहिए जानकारी, तो डायल करें ये नंबर
प्रमोद की खोज में जुटा प्रशासन
इधर, सूचना मिली है कि परिवार गढ़वा में माझिआंव गया हुआ है जिसके बाद गढ़वा जिला प्रशासन को जानकारी दी गई. प्रमोद और उसके परिवार को खोजा जा रहा है. प्रमोद और उसके परिवार के जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा.