ETV Bharat / state

पलामू में रेस्क्यू की गईं 18 लड़कियां, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस - झारखंड न्यूज

girls rescued in Palamu. पलामू पुलिस ने 18 लड़कियों को रेस्क्यू किया है. सभी लड़कियां रांची, खूंटी और उसके आस-पास की हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

18 girls rescued in Palamu
18 girls rescued in Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 20, 2023, 9:15 PM IST

पलामूः पुलिस ने छापेमारी कर 18 लड़कियों का रेस्क्यू किया है. जिन लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है, उनमें से कुछ नाबालिग भी हैं. रेस्क्यू की गई लड़कियां किन कारणों से यहां लाई गई थी, मानव तस्करी या कोई अन्य कारण है, इस बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है.

दरअसल पलामू पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि रांची के इलाके से दो नाबालिग गायब हैं. दोनों नाबालिग पलामू के सदर थाना क्षेत्र के गुरियाही के इलाके में हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. इस छापेमारी में दोनों नाबालिगों को बरामद किया गया, जबकि मौके से 16 अन्य लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों से पलामू पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. सभी लड़कियां गुरियाही के इलाके में एक घर में मौजूद थी. बरामद सभी लड़कियां रांची, खूंटी और उसके आसपास के इलाके की हैं.

पुलिस सभी लड़कियों के नाम और पता का सत्यापन कर रही है. लड़की के परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है. सभी लड़कियों को महिला और आहातू थाना में लाया गया है और उनसे जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने मामले में बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से भी संपर्क किया है. कुछ लड़कियों ने पुलिस को बताया है कि वह विभिन्न तरह का प्रोडक्ट बेचते हैं और वह इलाके में आयी हुई हैं. पुलिस यह पता लगा रही है कि लड़कियां किसके माध्यम से आई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

पलामूः पुलिस ने छापेमारी कर 18 लड़कियों का रेस्क्यू किया है. जिन लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है, उनमें से कुछ नाबालिग भी हैं. रेस्क्यू की गई लड़कियां किन कारणों से यहां लाई गई थी, मानव तस्करी या कोई अन्य कारण है, इस बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है.

दरअसल पलामू पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि रांची के इलाके से दो नाबालिग गायब हैं. दोनों नाबालिग पलामू के सदर थाना क्षेत्र के गुरियाही के इलाके में हैं. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. इस छापेमारी में दोनों नाबालिगों को बरामद किया गया, जबकि मौके से 16 अन्य लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू की गई सभी लड़कियों से पलामू पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. सभी लड़कियां गुरियाही के इलाके में एक घर में मौजूद थी. बरामद सभी लड़कियां रांची, खूंटी और उसके आसपास के इलाके की हैं.

पुलिस सभी लड़कियों के नाम और पता का सत्यापन कर रही है. लड़की के परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है. सभी लड़कियों को महिला और आहातू थाना में लाया गया है और उनसे जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने मामले में बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से भी संपर्क किया है. कुछ लड़कियों ने पुलिस को बताया है कि वह विभिन्न तरह का प्रोडक्ट बेचते हैं और वह इलाके में आयी हुई हैं. पुलिस यह पता लगा रही है कि लड़कियां किसके माध्यम से आई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड की लड़कियां दिल्ली और हरियाणा से रेस्क्यू, मानव तस्करी की शिकार हुई थीं सभी नाबालिग

बालिका संरक्षण को लेकर लातेहार पुलिस का अभियान, मानव तस्करी की शिकार बच्चियों को पहुंचा रहे घर

गुमला की तीन नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में बेचा, पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो मानव तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.