पलामू: जिले में बरसात के दौरान भी सुरक्षाबल और पुलिस नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही हैं. बारिश के दौरान भी सुरक्षाबल जंगलों में नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन बारिश के कारण अभियान में कुछ कमी भी हुई है.
19 नक्सली और 231 अपराधी हुए गिरफ्तार
बता दें कि पिछले एक महीने में पलामू रेंज में नक्सलियों के खिलाफ 161 अभियान चलाया गया. इस दौरान 19 नक्सली पकड़े गए, जबकि 231 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला ने एक महीने की पुलिस की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए बताया कि पलामू पुलिस नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान कई सफलताएं भी मिली है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली हुए ढेर
अपराधियों को टारगेट कर सूची हुई थी तैयार
डीआईजी ने बताया कि पुलिस आम लोगों को सुरक्षित माहौल देने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक महीने में 1 हजार 556 गोली, 14 पिस्टल समेत भारी मात्रा में गोली बारूद बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों और अपराधियों को टारगेट कर सूची तैयार की थी. उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही हैं.