पलामू: एक चाकू की खोज के लिए 150 से अधिक पुलिस जवानों को लगा दिया गया. जवानों को दो टीम में बांटा गया और चाकू की खोज शुरू हुई. करीब चार घंटे के अभियान के बाद जवानों को सफलता मिली और चाकू बरामद हुआ. अब चाकू बरामद करने वाले पुलिस जवान को पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा और अभियान में शामिल सभी जवान पुरस्कृत होंगे.
यह भी पढ़ें: खाई थी साथ जीने-मरने की कसमें, जात-पात में जुदा होने के डर से प्रेमी जोड़े ने खा लिया जहर
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जिस चाकू को जवानों ने खोजा है वह दंपती हत्याकांड में इस्तेमाल हुआ था और पुलिस पिछले एक सप्ताह से इसे खोजने के लिए अभियान चला रही थी. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कुंड मोहल्ला इलाके में 11 अगस्त को फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना के कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शिवम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था. शिवम पांडेय फौजी राजेश्वर राम चंद्रवंशी का पड़ोसी था. उसने फौजी के तानों से तंग आकर दंपती की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपी शिवम पांडे ने पुलिस को बताया था कि हत्या में इस्तेमाल चाकू को उसने बीसफूटा और सिंगरा के बीच में फेंका है.
पुलिस मामले में सर्च अभियान चलाई लेकिन चाकू नहीं मिल पाया था. गुरुवार को मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस और आईआरबी के करीब 150 जवानों ने एक साथ सर्च अभियान शुरू किया. सर्च अभियान में नेशनल हाइवे-75 के बगल में झाड़ियों से आईआरबी के जवान को चाकू मिला. पुलिस की दो टीमें आपस में बंट गई थी और एक नेशनल हाइवे जबकि दूसरी कोयल नदी के तटीय इलाके में चाकू को खोज रही थी.
हत्याकांड में अहम सबूत माना जा रहा है चाकू
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि चाकू का बरामद होना पुलिस के लिए सुखद है. हत्याकांड के आरोपी को सजा दिलाने में यह चाकू अहम सबूत है. चाकू खोजने वाले टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.