पलामू: छत्तरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-98 मुख्य पथ पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड हादसाः दुमका जरमुंडी के दो मजदूरों की चमोली में मौत, इलाके में मातम
बताया जा रहा है कि दोनों सुबह 5 बजे घर वापस आ रहे थे. जैसे ही वे भव फैक्ट्री पहुंचे, एनएच 98 मुख्य मार्ग पर पिछले कई दिनों से खड़े धान लदे ट्रक में बाइक घुस गई. सड़क हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आसपास के लोगों का कहना है कि सड़क पर खड़े वाहनों को प्रशासन की ओर से हटाया भी नहीं जाता. इसी के चलते सड़क हादसे आए दिन होते रहते हैं.
जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया और बुरी तरह घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.