पाकुड़: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा गांव में 16 वर्षीय हबीबुर रहमान नाम के लड़के का शव मिला है. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए हैं. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
2 दिनों से था लापता
जानकारी के अनुसार, रहमान बीते दो दिनों से घर से लापता था. परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी. वहीं गांव के ही खेत में हबीबुर के शव पर लोगों की नजर पड़ी. ग्रामीणों ने पहले इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले अपराधियों ने मारपीट की और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को फूड पॉइजनिंग, 10 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत
पुलिस कर रही जांच
घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी बाबूवंशी साव ने बताया कि हबीबुर नाम के लड़के का शव मिला है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों और इसमें शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.