पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के परियारदाहा बांसलोई नदी किनारे वृक्षारोपण का निरीक्षण करने वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ ग्रामीण महिलाओं ने हाथापाई की और उन्हें घंटों घेरे रखा. सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह पहुंचे और मामले को शांत कराया.
बकरी को पकड़ने पर ग्रामीणों में गुस्सा
मिली जानकारी के मुताबिक, महेशपुर प्रखंड के परियारदाहा गांव के निकट बांसलोई नदी किनारे वन विभाग ने सैकड़ों पौधा लगाया है. इसी का निरीक्षण करने वन क्षेत्र पदाधिकारी अनील कुमार सिंह परियारदाहा गांव पहुंचे थे. लगाए गए पौधे को बकरी को खाते देख रेंजर ने दो बकरी को पकड़ लिया. इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और इसका विरोध किया. इसी दौरान गांव की कुछ महिलाओं ने रेंजर के साथ धक्का-मुक्की की और रेंजर को घेर लिया.
ये भी पढ़ें-धनबादः मृत इंस्पेक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, विभाग ने ली राहत की सांस
महिलाओं ने की धक्का-मुक्की
वहीं, मामले की सूचना महेशपुर पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बूझाकर शांत कराया. रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी कई बार आसपास के ग्रामीणों की ओर से मवेशियों को लाकर पौधा खिलाया गया है और इसको लेकर ग्रामीणों को कई बार समझाया गया, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ा. सोमवार को भी फिर वही घटना हुई, जिसके कारण बकरी को पकड़ा गया था. इसी को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की.